पटना। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajiv Ranjan Singh) उर्फ ललन (Lallan) ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली की जनता 11 वर्ष के कुशासन की सजा दे रही है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष ने केजरीवाल पर बिहार के प्रवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
लालू प्रसाद मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं : ललन ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे पर सत्ता में आने के बावजूद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने 'पैसा कमाया, माल बनाया और केवल बातें बनाईं। ललन ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (लालू यादव) मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।