Delhi की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं आतिशी, रमेश बिधूड़ी के विवादित बोल, कुंभ का क्यों किया जिक्र
ramesh bidhuri vs atishi delhi bjp candidate controversy Arvind Kejriwal : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी दिल्ली चुनाव में फिर विवादित बयान दिया है। बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं। उनके बयान पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि बिधूड़ी ने एक बार फिर महिला विरोधी सोच दिखाई है।
जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम कर गए केजरीवाल : कालकाजी में सभा को संबोधित करते रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 'यहां सड़क की हालत खराब है, चार साल से लोग नरक भोग रहे हैं। आतिशी अब गलियों में घूम रही हैं। वे ऐसे घूम रही हैं जैसे जंगल में हिरणी भागती है। कोई मां-बहन मिल जाए तो भाग कर ऐसे मिलती हैं जैसे कुंभ के मेले में बिछड़ गई बहन से मिलती है। बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं। 2 करोड़ की कार चलाते हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए। केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम कर गए।