चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में आतिशी ने अपनी पिछले 5 साल की इनकम का खुलासा भी किया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में उनकी आय 3,41,045 रुपए थी, वहीं सत्र 2020-21 में 4,09,080 रुपए, 2021-22 में 5,58,450 रुपए, 2022-23 में 4,72,680 रुपए और वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय 9,62,860 रुपए हो गई है।
ALSO READ: BJP ने छीना मेरा आवास, आतिशी के आरोप से गमाई दिल्ली की सियासत