दिवाली की रात हर घर में दीपक यानी दीये जलाए जाते हैं, आइए जानते हैं कारण
पृथ्वी, आकाश,अग्नि, जल, वायु इन सभी पांचों तत्वों से दीपक बनता और प्रकाशित होता है। दीपक जलाने से वातावरण में शुद्ध होता है।
दिवाली अमावस्या के दिन मनाई जाती है, जब हर जगह घोर अंधेरा होता है, लोग अंधेरे से छुटकारा पाने के लिए लाखों दीपक जलाते हैं।