रिज्यूम: इट्स नॉट ए जोक

ND
ND
किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना जरूरी है, जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता हो। रिज्यूम ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ सवाल जरूर कर सके। रिज्यूम बनाते समय अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित ही आपको नौकरी पाने में आसानी होगी।

सबसे पहले अपने विषय में जो खास जानकारी आप रिज्यूम में देना चाहते हैं, उन्हें नोट कर लें। रिज्यूम बनाने से पहले अपने बारे में सभी फेक्‍चुअल इंफॉर्मेशन, तारीख आदि इकठ्ठा कर लें फिर रिज्यूम की तैयारी करें। ऐसा करने से कोई जानकारी रिज्यूम में छूटती नहीं है।

किसी भी रिज्यूम की शुरुआत अपने विषय में व्यक्तिगत जानकारी से शुरू की जाती है, जिसमें आपका नाम पता और मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी होना चाहिए।

अब आप अपने रिज्यूम में ऐसा कुछ लिखें, जो ये दर्शाता हो कि आपने अपने कॅरियर के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित कर रखा है या आप कैसे काम करने वाले हैं। यहाँ आप अपने कॅरियर के बारे में थो़ड़ी सी जानकारी दे सकते हैं।

रिज्यूम में आप अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी दे सकते हैं।

अब आप अपने करियर में किए गए कामों का ब्यौरा दे सकते हैं। याद रखें ये सिर्फ पेज भरने के लिए नहीं होने चाहिए, बल्कि जो अहम हो उसे ही रिज्यूम में जगह दें।

आप अपने पुराने अनुभवों के बारे में भी बता सकते हैं या फिर आपने दूसरे संस्थानों में अब तक क्या किया है, इसकी जानकारी दे सकते हैं।

आपके पास कोई विशेष योग्यता हो तो इसकी जानकारी भी रिज्यूम में दर्ज करनी चाहिए। यहाँ यह ध्यान देने लायक है कि आप जिस नौकरी के लिए जा रहे हैं, आपकी ये विशेषता उस काम में कितनी अहम है या फिर उस संस्थान का इससे क्या फायदा हो सकता है, इसका ध्यान रखें। अगर आपको लगता है कि इससे संबंधित संस्थान का कोई फायदा नहीं, तो इसकी जानकारी रिज्यूम में न दें तो ही अच्छा है।

रिज्यूम में आप अपनी एक्‍स्‍ट्रा एक्‍टि‍वि‍टीज की जानकारी भी दे सकते हैं, जैसे आपने खेल में कुछ खास किया हो। इससे आपके एक्टिव होने का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

सबसे खास बात रिज्यूम में कोई गलत जानकारी न दें।

अहम बात यह भी है कि आपका रिज्यूम किसी भी तरह से गंदा नहीं दिखाई देना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें