26 अक्टूबर को मना रहे हैं दशहरा तो जानिए शुभ मुहूर्त
विजयादशमी की पूजन शास्त्रानुसार विजयकाल में होती है एवं विजयकाल सायं दशमी तिथि में तारा उदय होने के पश्चात होता है।
इस वर्ष 25 अक्टूबर 2020 को दशमी तिथि प्रात: 7:41 से प्रारंभ होकर अगले दिन प्रात: 9:00 बजे तक रही जबकि 26 अक्टूबर 2020 को सायंकाल विजयकाल में एकादशी तिथि है जो अगले दिन प्रात:काल 10:46 बजे तक रहेगी।
अत: विजयादशमी के निर्धारण में शास्त्रानुसार सायंकाल के समय विजयकाल में दशमी तिथि का होना अनिवार्य है जो 25 अक्टूबर 2020 को था।।
इस शास्त्रोक्त आधार को ध्यान में रखते हुए विजयादशमी का पर्व 25 अक्टूबर 2020 को मनाया गया लेकिन कुछ लोग मत मतांतर होने से 26 अक्टूबर 2020 को मनाने जा रहे हैं पर्व, प्रस्तुत है उनके लिए शुभ मुहूर्त...