शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन अर्थात दशमी को हम विजया दशमी यानी दशहरा मनाते हैं। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अन्याय पर न्याय की, अधर्म पर धर्म की एवं अहंकार पर स्वाभिमान की विजय हासिल की थी और अभिमानी लंकापति रावण का वध किया था।
ब्रह्म मुहूर्त : 4.20 से 6.28 कन्या लग्न
सुबह : 6.28 से 8.43 तुला लग्न
सुबह : 10.58 से 1.04 धनु लग्न
दोपहर : 2.52 से 4.27 कुंभ लग्न
शाम : 5.58 से 7.40 मेष लग्न
रात्रि : 7.40 से 9.38 वृषभ लग्न