Eid ul-Azha Festival : मुस्लिम समुदाय का पारंपरिक त्योहार ईद उल-अजहा, ईद-उल-जुहा या बकरीद वर्ष 2024 में 17 जून, सोमवार को मनाई जाएगी। यह मुसलमानों का प्रमुख त्योहार माना गया है। इस बार 16 जून, रविवार की शाम से 17 जून, सोमवार तक।
इस त्योहार पर नए कपड़े, खजूर, बकरे और सेवईयां आदि खरीदकर ऐसे मनाते हैं, इन दिनों मुस्लिम क्षेत्र के बाजारों की रौनक बढ़ जाती है।
ईद-उल-जुहा अर्थात् बकरीद पर कुर्बानी देना शबाब का काम माना जाता है। इसलिए इस दिन हर कोई कुर्बानी देता है। मान्यतानुसार इस्लाम धर्म में कुर्बानी का अर्थ है खुद को खुदा के नाम पर कुर्बान कर देना यानी अपनी सबसे प्यारी चीज का त्याग करना।
अतः मुस्लिम धर्म का यह महत्वपूर्ण त्योहार ईद-उल-जुहा जिसे हम बकरीद के नाम से भी जानते हैं इसी भावना को उजागर करता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।