नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने लाल किला परिसर में मंगलवार को लोगों के प्रवेश करने तथा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना की जांच कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के बाद कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले में घुस गए थे। इन लोगों ने वहां जमकर तोड़फोड़ की। इन उपद्रवियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवर को किसान परेड के दौरान काफी लोग ट्रैक्टर के साथ लाल किला परिसर में घुस गए थे और वहां एक धार्मिक झंडा फहराया था और तोड़फोड की थी। किसान संगठन तीन कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की मांग को लेकर 63 दिनों से राजधानी की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।