हापुड़, (उत्तर प्रदेश)। राजस्थान के अलवर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगाया और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना पर पहुंचे एएसपी सर्वेश मिश्र, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेकर जाम खुलवाया।