farmer protests 2024 : दिल्ली में किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमाओं पर यातायात प्रभावित हुआ। किसानों ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर के रास्ते ट्रैक्टरों पर विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कई जगह अवरोधक लगाकर उन्हें रोक लिया। पुलिस ने जांच को भी बढ़ा दिया है।
मेरठ में भाकियू ने किया प्रदर्शन : मेरठ में भारतीय किसान यूनियन हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गई। एनएच 58, मोहद्दीनपुर, सकौती, कैलाशी अस्पताल, एनएच 58 पर पड़ने वाले गांव के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ हाईवे पर पहुंचे और विरोध जताया। हाईवे की बाईं लेन पांच घंटे तक पूरी तरह भाकियू के कब्जे में रहा। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू ट्रैक्टरों के काफिले के साथ दिल्ली में नहीं घुसेगी।