किसान आंदोलन पर कंगना ने कसा तंज, कविता के जरिए 'भारत बंद' पर कही बड़ी बात

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (07:39 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक कविता के जरिए किसान आंदोलन पर तंज कसा है। 

ALSO READ: Live Updates: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का भारत बंद, मिला कई संगठनों का समर्थन
उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही खत्म करते हैं।'
 

आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं https://t.co/OXLfUWl1gb

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 8, 2020
उल्लेखनीय है कि कंगना ट्विटर के जरिए किसान आंदोलन पर लगातार सवाल उठा रही है। इस बीच उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए कुछ टिप्पणियां कीं जो लोगों को नागवार गुजरी। इस महिला ने उन्हें करारा जवाब किया।

ALSO READ: भारत में किसान आंदोलन का इतिहास
इस मामले पर उनका पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ जबरदस्त ट्वीट वॉर भी हुआ। बाद में कंगना को ट्वीट हटाना पड़ा हालांकि इसके बाद भी उनके रुख में कोई बदलाव नजर नहीं आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी