केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि कानून किसानों का शोषण रोकने के लिए लाए गए हैं। किसानों को अपनी फसल की उचित कीमत मिले, इसके लिए यह कानून जरूरी हैं। एनडीटीवी से बातचीत में गडकरी ने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। जहां बंजर जमीन पर किसान फसल नहीं उगा पा रहे हैं वहां अगर कॉर्पोरेट की मदद से खेती हो जाए तो दिक्कत क्या है।
गडकरी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसानों को कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग नहीं करनी है तो न करें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक व्यक्ति पर नक्सल मामले में कार्रवाई हुई। कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी। उसकी तस्वीर इस आंदोलन में कहां से आई?