हंगामे से योगेंद्र यादव नाराज: योगेन्द्र यादव ने कहा कि जो हुआ वह निंदनीय और शर्मिंदगी का विषय है। लालकिले की प्राचीर पर झंडा फहराना गलत है। कुछ लोगों की वजह से पूरा आंदोलन बदनाम हो रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन ने ऐसा नहीं किया है। योगेन्द्र यादव ने समाचार चैनल पर कहा कि वे प्रदर्शनकारियों से अपील करते हैं कि वे वापस अपने रूट पर लौटें और निर्धारित मार्ग पर ही मार्च निकालें।