चाहे लाइफस्टाइल कितनी भी बिजी क्यों न हो, समय के साथ कदम मिलाकर स्टाइलिश दिखना आजकल की जरूरत सी हो गई है, फिर स्टाइलिश दिखने से आपके आत्मविश्वास को भी मजबूती मिलती है, सो अलग।
1 प्लाजो पैंट -
ये आकर्षक होने के साथ ही काफी आरामदायक भी होते है, इन्हें आपको अपने वार्डरोब में जरूर जगह देनी चाहिए। इनके उपर कैजुअल टॉप या पारंपरिक कुर्ती दोनों जंचती हैं। अवसर के अनुसार इन्हें मैच करके पहनें और टैंडी दिखें।
2 मैक्सी ड्रैस -
ये हद से ज्यादा कंफर्टेबल होती है, किसी भी मौसम में इन्हें पहनते ही स्टाइलिश दिखा जा सकता है। ये सभी बॉडी टाइप पर फबती है। इनके साथ फुटवियर में हिल्स, फ्लैट्स से लेकर व्हाइट स्नीकर्स तक सभी अच्छे लगते हैं।
3 शौर्ट्स -
अगर आपने कभी शौर्ट्स नहीं पहनें, तो समझिए आपका फैशन अधूरा है। शौर्ट्स क्रॉप टॉप, टेंक टॉप, शर्ट आदी के साथ खुब स्टाइलिश लुक देते हैं।
4 जंपसू्ट्स और प्लेसूट्स -
जंपसू्ट्स और प्लेसूट्स भी इन दोनों बहुत पसंद किए जा रहे है। ये दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देते है, पहनने पर उतने ही आरामदायक भी होते हैं।
6 स्कर्ट -
महिलाओं की वार्डरोब में अपनी बॉडी शेप के अनुसार स्कर्ट भी होनी चाहिए। स्कर्ट को घर, ऑफिस, आउटिंग आदि किसी भी अवसर पर पहनकर स्टाइलिश दिखा जा सकता है।