Christmas 2024 : रेड, शिमरी या वेलवेट? जानें क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट आइडियाज

WD Feature Desk

बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (17:53 IST)
Christmas Party Outfit Ideas
Christmas Party Outfit Ideas : क्रिसमस का त्यौहार न सिर्फ खुशियों और प्यार का मौका होता है, बल्कि यह फैशन और स्टाइल को दिखाने का भी बेहतरीन समय है। जब बात आती है क्रिसमस पार्टी की, तो सही आउटफिट आपके लुक को सबसे अलग और खास बना सकता है। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार क्रिसमस पार्टी में क्या पहनें, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
 
1. रेड ड्रेस : क्लासिक और एवरग्रीन लुक
रेड कलर क्रिसमस का सिग्नेचर कलर है। एक खूबसूरत रेड मिडी ड्रेस या गाउन आपको क्लासिक और स्टाइलिश लुक देगा।
स्टाइल टिप : रेड ड्रेस के साथ गोल्डन या सिल्वर हील्स पहनें और मैचिंग ज्वेलरी का इस्तेमाल करें।
हेयर स्टाइल : खुले बालों के साथ हल्के कर्ल या हाई बन आपको परफेक्ट लुक देंगे।
 
2. शिमरी या सीक्विन ड्रेस : ग्लैमरस अंदाज़
क्रिसमस पार्टी में चमक-धमक भरा लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सीक्विन या शिमरी ड्रेस आपको ग्लैमरस और ट्रेंडी बनाएगी।
स्टाइल टिप : ब्लैक, सिल्वर या गोल्डन शिमरी ड्रेस चुनें। मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ लुक को बैलेंस करें।
फुटवियर : हाई हील्स या स्टाइलिश बूट्स इस लुक को और भी शानदार बना देंगे।
 
3. वेलवेट आउटफिट : रॉयल और एलीगेंट लुक
ठंड के मौसम में वेलवेट आउटफिट एक परफेक्ट चॉइस है। यह आपको न सिर्फ गर्म रखेगा, बल्कि एक रॉयल टच भी देगा।
कलर ऑप्शन : डीप ग्रीन, बरगंडी, नेवी ब्लू या मरून वेलवेट ड्रेस चुनें।
स्टाइल टिप : वेलवेट के साथ सटल मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें।
 
4. पैंटसूट या जंपसूट : स्टाइलिश और कंफर्टेबल
अगर आप ड्रेस पहनना पसंद नहीं करतीं तो पैंटसूट या जंपसूट आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह लुक आपको स्मार्ट और स्टाइलिश दिखाएगा।
स्टाइल टिप : रेड, व्हाइट या ब्लैक कलर के पैंटसूट या जंपसूट का चुनाव करें।
एडऑन : बेल्ट और ब्लॉक हील्स के साथ लुक को एन्हांस करें।
 
5. स्कर्ट और स्वेटर कॉम्बिनेशन: क्यूट विंटर लुक
अगर आप सिंपल और क्यूट लुक चाहती हैं, तो स्कर्ट और स्वेटर का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा।
स्टाइल टिप : रेड या ग्रीन स्कर्ट के साथ व्हाइट स्वेटर पहनें। पैटर्न वाले स्टॉकिंग्स और एंकल बूट्स इसे और स्टाइलिश बनाएंगे।
हेयरस्टाइल : लो पोनीटेल या हल्के वेवी हेयर इस लुक को पूरा करेंगे।
 
6. फेदर और फर डिटेलिंग : विंटर पार्टी का ग्लैम लुक
फेदर या फर डिटेलिंग वाले आउटफिट्स इस सीजन में काफी ट्रेंड में हैं। यह आपको क्रिसमस पार्टी में सबसे अलग दिखाएगा।
स्टाइल टिप : फर जैकेट या फेदर डिटेलिंग वाली ड्रेस चुनें। इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।
फुटवियर : स्टाइलिश स्टिलेटो या लॉन्ग बूट्स पहनें। 
ALSO READ: सांता, स्नोफ्लेक और ग्लिटर : जानिए कौन से क्रिसमस नेल आर्ट आइडियाज हैं इस साल ट्रेंड में

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी