इस फेस्टिव सीजन 'शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट' को इन 4 तरीकों से करें कैरी

फेस्टिव सीजन चल रहा है और जल्द ही शादियों का सीजन आने को है, ऐसे में लड़कियां वहीं खरीदना चाहती हैं जो लेटेस्ट ट्रेंड हो। हम आपको बताते हैं, इस सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड। इस बार शॉर्ट अनारकली सूट वापस ट्रेंड में आ गया है। आइए, आपको बताते हैं कि आप किस तरह के कॉम्बिनेशन में शॉर्ट अनारकली कुर्ती को कैरी कर सकती हैं -
 
1. शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को आप अफगानी सलवार के साथ पहन सकती हैं।
 
2. आप शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को शरारा के साथ भी पहन सकती हैं।
 
3. शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को आप प्लाजो के साथ भी वियर कर सकती हैं।
 
4. थोड़ा हट के और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट को पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।

ALSO READ: जानिए, अपनी बॉडी शेप के अनुसार कैसे करें कपड़ों का चयन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी