1. जींस और व्हाइट कुर्ती का कॉम्बिनेशन
अगर आप केजुअल्स में इसे पहन रही हैं तो जींस और व्हाइट कुर्ती को साथ में पहनें। वहीं, आप इसके साथ मल्टीकलर चुनरी को भी पेयर कर सकती हैं। अगर आप आउटिंग के दौरान इसे पहनना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक स्लिट व्हाइट कुर्ती के साथ रिप्ड जींस को पहना जा सकता है।
2. प्रिंटेड प्लाजो के साथ करें कलर ब्लॉकिंग
आप व्हाइट कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो पहन सकती हैं या फिर ब्लू, पिंक जैसे कलर के प्लाजो पहनकर कलर ब्लॉकिंग भी कर सकती हैं। ये फ्लेयर पैंट बहुत ट्रेंडी हैं और भारी वजन वाली महिलाओं को भी आत्मविश्वास के साथ अपने फैशन सेंस को दिखाने की आजादी देते हैं।
3. ड्रेस की तरह करें कैरी
आमतौर पर व्हाइट कुर्ती को हम जींस, पैंट या लेगिंग्सके साथ पहनते हैं। लेकिन अगर आप कुर्ती को एक मॉडन टच देकर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉटम को स्किप भी कर सकती हैं और व्हाइट कुर्ती को ही बतौर ड्रेस पहनें। इसके साथ आप बेल्ट को पेयर करें और साथ में स्टॉल व स्नीकर्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। इससे आपका लुक बहुत स्टाइलिश और सबसे डिफरेंट लगेगा।
4. दुपट्टे के साथ
एक वाइट चिकनकारी कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो के साथ कलरफुल दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए आप इस लुक में सिल्क फैब्रिक से बने दुपट्टे को स्टाइल कर सकतें हैं,या फिर आप इसके लिए मल्टी-कलर दुपट्टे को भी ऑप्शन में रख सकतीं हैं।
5. फॉरएवर स्टाइलिश वाइट कुर्ता सेट