सावन के महीने में पुरानी साड़ियों से खुद के साथ घर को भी दें न्यू लुक, जानें ये आइडियाज

WD Feature Desk

बुधवार, 10 जुलाई 2024 (16:39 IST)
Old Saree Reuse Ideas
Old Saree Reuse Ideas : भारतीय महिलाओं का साड़ियों से एक खास नाता होता है। चाहे रोज़मर्रा की ज़िंदगी हो या कोई खास मौका, साड़ियां हमेशा ही पहली पसंद होती हैं। लेकिन, ज़्यादा इस्तेमाल ना होने के कारण, अक्सर वॉर्डरोब में साड़ियों का ढेर लग जाता है। अगर आप भी इसी स्थिति से गुजर रही हैं और पुरानी साड़ियों को लेकर उलझन में हैं, तो चिंता न करें! सावन का महीना आ गया है, और इस मौसम में पुरानी साड़ियों को नया जीवन देकर खुद और अपने घर को एक शानदार लुक दिया जा सकता है। ALSO READ: Organza Suit में किसी पारी से कम नहीं दिखेंगी आप! जानें कैसे करें स्टाइल
 
पुरानी साड़ियों से तैयार करें नई ड्रेस:
अगर आपके पास फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों का खजाना है, तो उनसे खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस बनवा सकती हैं। फ्लोरल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप, ये सब पुरानी साड़ियों से तैयार किए जा सकते हैं। आजकल ये फैशन ट्रेंड में भी हैं, तो आप अपनी पुरानी साड़ियों का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकती हैं। ALSO READ: कपड़ों से भर गई है अलमारी? तो इन 5 क्रिएटिव तरीकों से पुराने कपड़ों का करें इस्तेमाल
 
रेट्रो लुक में करें फोटोशूट:
अगर आपके पास मम्मी या दादी की पुरानी साड़ियाँ हैं, तो उनसे रेट्रो लुक तैयार करके फोटोशूट करा सकती हैं। सावन में थोड़ा विंटेज लुक कैरी करने के लिए ये साड़ियाँ परफेक्ट हैं। आप फोटो के लिए बैकड्रॉप की तरह भी इन साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
पुरानी साड़ियों से बदलें घर का लुक:
घर में रखी पुरानी शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ियों का इस्तेमाल घर के लुक को बदलने के लिए किया जा सकता है। इनसे खिड़की और दरवाजों के लिए खूबसूरत पर्दे तैयार किए जा सकते हैं। पर्दों को और आकर्षक बनाने के लिए आप लेस भी लगा सकती हैं। रंग-बिरंगी साड़ियों से तैयार पर्दे घर की खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
 
डोरमेट और कुशन कवर बनाएं:
पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल डोरमेट और कुशन कवर बनाने में भी किया जा सकता है। बारिश के मौसम में डोरमेट जल्दी गीले हो जाते हैं। पुरानी साड़ियों से आप घर के दरवाजों के लिए कई डोरमेट तैयार कर सकती हैं। ये देखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी उपयोगी भी होंगे। डोरमेट के अलावा पुरानी साड़ियों से कुशन कवर भी तैयार किया जा सकता है।
 
बाजार में मौजूद खूबसूरत डेकोरेटिव बटन लेकर साड़ियों से तैयार कुशन कवर को और आकर्षक बनाया जा सकता है। इस तरह, पुरानी साड़ियों को नया जीवन देकर आप खुद को एक नया लुक दे सकती हैं और अपने घर को भी एक शानदार रूप दे सकती हैं। सावन का महीना इस काम के लिए बिल्कुल सही है।

ALSO READ: Short Height वाली लड़कियों को ऐसे पहनने चाहिए कपड़े, हमेशा दिखेंगी अट्रैक्टिव

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी