सोची (रूस)। फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम सोमवार को फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप 'जी' में पनामा के खिलाफ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है।
बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज अपनी दमदार टीम के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फुटबॉल में सुनहरे दौर से गुजर रही बेल्जियम में ईडन हजार्ड और केविन डी ब्रुइन जैसे शानदार खिलाड़ी हैं जिनसे रूस में अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी।
ग्रुप में इंग्लैंड की टीम भी है लेकिन बेल्जियम के नॉकआउट दौर में पहुंचने की संभावना है।
सोमवार को यहां खेले जाने वाले मुकाबले में अगर टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही पनामा को हराने में कामयाब नहीं हो पाती है तो यह बड़ा उलटफेर होगा।
मार्टिनेज ने फिश स्टेडियम में कहा कि मैं चाहूंगा कि टीम अपना खेल खेले न कि विश्व कप का दबाव ले। मैं ऐसी टीम देखना चाहूंगा, जो जिम्मेदारियों का लुत्फ उठाए। मैं उत्साहित हूं। मैं खिलाड़ियों को मेहनत करते देख रहा हूं। मैंने उन्हें अभ्यास के समय देखा है, वे प्रशंसकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं।
मार्टिनेज की देखरेख में बेल्जियम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने सोमवार को कोस्टारिका को मैत्री मैच में 4-1 से हराया था। टीम ने पिछले 19 मैचों से हार का स्वाद नहीं चखा है। टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी ड्रॉइज मर्टेन्स ने कहा कि मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि हम कितने मजबूत हैं और मुझे उम्मीद है कि हम इसे विश्व कप में दिखा सकेंगे।
बेल्जियम को 28 जून को कैलिनइनग्राद स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ना है और इस मैच के जरिए टीम अपना आकलन भी करेगी लेकिन मार्टिनेज का सारा ध्यान पनामा के खिलाफ मैच पर है। उन्होंने कहा कि पनामा के लिए विश्व कप में जगह बनाना शानदार है। मुझे नहीं लगता कि यह आसान मैच होगा। (भाषा)