दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम फुटबॉल की खुमारी जल्द ही दर्शकों पर चढ़ने ही वाली है। रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 32 टीमों को कुल 8 ग्रुपों में बांटा गया है। विश्व कप 2018 का आगाज 14 जून को होस्ट कंट्री रूस और सऊदी अरब के बीच मुकाबले के साथ होगा। 1 महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 64 मैच खेले जाएंगे।
आइए जानते हैं कि इन 32 टीमों में से आपकी पसंदीदा टीम किस ग्रुप से खेलेगी?