21 करोड़ डॉलर में रोनाल्डो से अनुबंध करना चाहती है सऊदी की यह लीग टीम

Webdunia
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (15:26 IST)
मैड्रिड: मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने वाले 37 वर्षीय फुटबाल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब के एक क्लब ने 21 करोड़ डॉलर सालाना वेतन देने की पेशकश की है।

यह अनुबंध राशि मौजूदा साल में किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाले वेतन की तुलना में दो गुने से अधिक है। इससे पहले मुक्केबाज कैनेलो अल्वारेज़ को 84 मिलियन डालर सालाना और एनएफएल क्वार्टरबैक मैथ्यू स्टैफ़ोर्ड ने 72 मिलियन डालर की धनराशि अर्जित की है।

न्यूयॉर्क के एक अखबार के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा कि उन्होंने एक दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चो गुए-सुंग को ‘चुप रहने’ के लिए कहा, जब खिलाड़ी उनका अपमान करता दिखाई दिया। सैंटोस ने खेल के दौरान रोनाल्डो के आचरण की सराहना नहीं की, लेकिन नतीजे से बहुत परेशान नहीं दिखे।मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का अनुबंध पिछले महीने समाप्त हो गया था जब फुटबॉल स्टार ने पियर्स मॉर्गन के साथ एक साक्षात्कार में क्लब की खुले तौर पर आलोचना की थी। रोनाल्डो ने कहा कि उनके मन में मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख