टर्म इंश्योरेंस : अगर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। इस तरह का बीमा आपके परिवार के लिए उस दौर में मददगार साबित हो सकता है जब आप इस दुनिया में नहीं होंगे। टर्म इंश्योरेंस कराना बेहद आसान है। इसमें ज्यादा लागत भी नहीं आती है। यह बीमा किसी भी लाइफ इंश्योरेंस करने वाली कंपनी से कराया जा सकता है।
स्वास्थ्य बीमा : अगर आपका स्वास्थ्य बीमा नहीं है तो आपको तुरंत इसे करा लेना चाहिए। अकसर बीमारी व्यक्ति को शारीरिक रूप से तो तोड़ती ही है साथ ही आर्थिक रूप से भी पस्त कर देती है। अगर आपने स्वास्थ्य बीमा करा रखा है तो इलाज पर होने वाला खर्च बीमा कंपनी ही वहन करती है। हालांकि बीमा कितने रुपए का कराना है यह आप पर ही निर्भर करता है। सामान्यत: आपके परिवार का स्वास्थ्य बीमा कम से कम 2 लाख का तो होना ही चाहिए। इसके तहत आप व्यक्तिगत के अलावा फ्लोटर पॉलिसी भी ले सकते हैं।
पर्सनल एक्सीडेंट बीमा : जिस तरह टर्म इंश्योरेंस आपके बाद आप पर आश्रित लोगों की ध्यान रखता है, स्वास्थ्य बीमा अस्पताल के बिल भरता है, इसी तरह पर्सनल एक्सीडेंटल कवर उस समय आपकी मदद करता है, जब आप किसी दुर्घटना के बाद काम करने की हालत में नहीं होते हैं। इस बीमे को लेते समय नियम और शर्तें जरूर पढ़ें क्योंकि एक्सीडेंटल बीमे में कई क्लॉज होते हैं। डेथ रिस्क के साथ ही आपको होने वाली आर्थिक हानि (रोजगार संबंधी) भी इसमें शामिल होती है। अत: यह व्यक्ति को अपना पर्सनल एक्सीडेंट बीमा जरूर करवाना चाहिए।
शिक्षा बीमा : जीवन में प्लानिंग का बड़ा महत्व होता है। व्यक्ति का सबसे ज्यादा खर्च स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा पर ही होता है। अगर आप समय पर बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च की प्लानिंग कर लेते हैं तो भविष्य में होने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने बच्चे की कम उम्र में ही उसके लिए शिक्षा बीमा पॉलिसी ले ली तो बेहद कम प्रीमियम पर आप उसके उच्च शिक्षा पर लगने वाले खर्च को मैनेज कर सकते हैं।
वाहन बीमा : भारत में सभी वाहन चालकों के लिए वाहन बीमा कराना आवश्यक है। इस तरह का बीमा वाहन के साथ ही वाहन चालकों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। थर्ड पार्टी बीमा कराने पर दुर्घटना की स्थिति में आपके वाहन से घायल अथवा मृत व्यक्ति को भी बीमा मिलता है। इसके अलावा वाहन चोरी या दुर्घटना की स्थिति में भी बीमा कंपनी आपको क्लेम देती है।