फरवरी-मार्च में अकसर लोगों के जेहन में यह सवाल उठता है कि टैक्स बचाने के लिए कहां निवेश करना चाहिए? कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर ऐसी जगह पैसा लगवा देते हैं जो आपके लिए गैर जरूरी है। कुछ लोग आपको ज्यादा फायदे का लालच देकर जोखिम वाली जगह निवेश करवा देते हैं। इस तरह के निवेश से आपका टैक्स तो बच जाता है पर बहुत नुकसान हो जाता है।
आइए जानते हैं एफडी में निवेश करने से आपको क्या फायदे मिलते हैं...
जोखिम रहित निवेश : एफडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको निवेश की शुरुआत में ही बता दिया जाता है कि मैच्यूरिटी पर आपको कितना फायदा होगा। इसमें कोई जोखिम नहीं है। किसी भी स्थिति में न तो उससे ज्यादा पैसा मिलता है और न ही कम।
टैक्स में छूट : टैक्स सेविंग एफडी में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिलती है। इसमें जमा मूलधन के साथ ही ब्याज पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। हालांकि यदि आपकी एफडी पर किसी एक वित्तीय वर्ष में कमाया गया ब्याज 10 हजार रुपए से ज्यादा है तो उस पर 10 फीसदी के हिसाब से टीडीएस कटेगा। उस पर भी यदि आपने पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) प्रोवाइड नहीं किया हुआ है, तो 20 फीसदी की दर से टैक्स काटा जा सकता है।