एंड्राइड फोन आने के बाद अब यूजर्स स्मार्ट फोन पर गेम्स खेलते हैं। आइए हम आपको बताते हैं 2019 के टॉप मोबाइल गेम्स, जो हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड...
1. पबजी मोबाइल : पबजी मोबाइल दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बना। सेंसर टवर के हालिया सर्वे के मुताबिक पबजी मोबाइल का लाभ साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया। कंपनी ने पबजी मोबाइल लाइट भी लॉन्च किया। मूल ऐप का छोटा वर्जन भारतीय बाजार में जुलाई में आया था।
2. फ्री फायर : यह एक शूटर मोबाइल गेम है। यूजर इसमें प्रत्येक 10 मिनट में किसी सूदूर द्वीप पर पहुंच जाता है। यहां आपके साथ 49 अन्य खिलाड़ी होते हैं और सभी लोग वहां से बचना चाहते हैं।
फ्री फायर मोबाइल गेम में खिलाड़ी पैराशूट से अपने मन से अपना शुरुआती लोकेशन चुन सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा समय तक सुरक्षित स्थान पर रहना उनका लक्ष्य होता है। इसे भी यूजर्स ने काफी पसंद किया।
3. सब-वे सफर्स : इस गेम को लगभग 2.7 मोबाइल्स पर डाउनलोड किया जा चुका है। सबवे सर्फर को एप एनी ने 10 साल में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप घोषित किया था। यह गेम एप एंड्रॅायड (Android), आईओएस (iOS), किंडल और विंडो फोन प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है।
4. Fun Race 3D : यह प्रसिद्ध एपीके (एंड्रॉयड पैकेज) गेम है। इसमें खिलाड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। यह बहुत आसान गेम है।
5. Color Bump 3D : यह रेट्रो ग्राफिक्स और चमकदार जीवंत रंगों के साथ एक आर्केड गेम है। यह गेम दिसंबर 2018 में एंड्रॉयड पर और जनवरी 2019 में आईएओएस और वेबजीएल पर लॉन्च हुआ था।