1. स्थान का करें चयन : मॉनसून में जा रहे हैं घूमने तो आप उचित स्थान का चयन करें। उन स्थानों पर जाने को अवाइड करें जहां पर ज्यादा बारिश, भूस्खलन, बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हों या खतरनाक सकड़ें हों। खतरों वाली जगहों पर न जाएं। आप ऐसी जगह जाएं जहां पर बारिश के साथ ही घूमने का भी आनंद हो। जहां पर चारों और हरियाली हो और बारिश के कारण पैदा होने वाली परेशानी भी ना हो। जैसे समुद्र के किनारे, तीर्थ स्थल या किसी सुरक्षित जंगल, रेगिस्तान या मैदानी क्षेत्रों में।
5. रेनकोट और छतरी : बारिश का मजा लेना है तो रेनकोट और फोल्डिंग वाली छतरी साथ में जरूर रखें। बारिश में भींगने के अपने ही मजे होते हैं परंतु इससे आपकी सर्दी जुकाम भी हो सकता है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं। बारिश से अपने सामान को बचाने के लिए भी इंतजाम करें। जैसे मोबाइल, पर्स, कपड़े, रुपए आदि। इसके लिए पोलिथिन का उपयोग कर सकते हैं।