भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। दोस्ती का यह त्यौहार बहुत खास होता है क्योंकि आपके दोस्त खास होते हैं। दोस्तों के साथ हर दिन अलग होता है क्योंकि आपके दोस्त बहुत अतरंगी होते हैं। दोस्तों के साथ हम कई चीज़ें सीखते हैं। भारत के इतिहास में भी दोस्ती के कई उद्धरण हैं जो आज भी हम कई बार सुनते हैं। इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों के साथ ये मज़ेदार happy friendship day wishes शेयर कर सकते हैं।