दद्दू का दरबार: डल झील पर क्रिकेट

एमके सांघी
प्रश्न- दद्दूजी, श्रीनगर के बच्चों को डल झील के जमने का इंतजार है ताकि वे वहां क्रिकेट खेल सकें। क्या कभी यह संभव होगा कि जमी हुई डल झील पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो जाएं?
 
उत्तर- शायद नहीं, क्योंकि घास के मैदान के स्थान पर बर्फ के मैदान पर गिरना यानी चोटिल हो सी‍रीज से बाहर होने का खतरा रहेगा। हां, यह बात जरूर है कि डल झील पर क्रिकेट खेलकर निकले खिलाड़ी देश के लिए बेहतरीन फील्डर साबित होंगे, जो डाइव लगाने से हिचकेंगे नहीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख