पुरुषों का मैकअप खर्च

प्रश्न : दद्दूजी, एक अध्ययन से पता चला है कि आजकल मैकअप पर महिलाओं से ज्यादा खर्च पुरुषों का है। रिपोर्ट के अनुसार 18 से 25 साल के पुरुष ग्रूमिंग और पर्सनल केयर प्रोडक्ट पर महिलाओं से ज्यादा खर्च करते हैं। कृपया बताएंगे कि इसका क्या कारण हो सकता है?


 
उत्तर : देखिए, इसका कारण आईने की तरह एकदम साफ है। देश में स्त्रियों की संख्या पुरुषों की संख्या के मुकाबले तेजी से घट रही है। इसका एक अर्थ यह भी है कि विवाह योग्य हर कन्या के पास अपने लिए योग्य वर चुनने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। अब जहां प्रतिस्पर्धा अधिक हो वहां लड़कों को सजना-संवरना तो पड़ेगा ही, वरना जीवनभर कुंआरे रहने का खतरा सामने दिखने लगा है। इसीलिए अब लड़कियों के सजने-संवरने के दिन लद गए। अब लड़के सजेंगे-संवरेंगे और लड़कियां तय करेंगी कि किसे चुनना है और किसे नापसंद करना। स्थिति नहीं संभली तो वे दिन भी आ सकते हैं, जब बहू लाने के लिए लाड़े के बाप को दहेज देना पड़े और लाड़ी के बाप के कदमों पर अपनी पगड़ी रखनी पड़ जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें