आईबॉल एंडी 4.3j : दो बैटरी वाला स्मार्ट फोन

बुधवार, 10 अक्टूबर 2012 (14:05 IST)
अब तक स्मार्ट फोन्स दो सिम वाले होते थे। आईबॉल ने युवाओं के क्रेज को देखते हुए दो बैटरी वाला स्मार्ट फोन लांच किया है। इसमें दो सिम तो है, साथ ही दो बैटरियां भी हैं। जानते हैं इसकी विशेषताएं-

PR
स्क्रीन- फोन की स्क्रीन 4.3 इंच।
बैटरी : इसमें दो बैटरियां हैं। एक 1630 एमएएच और दूसरी 900 एमएएच की बैटरी।
कैमरा : 5 मैगापिक्सल का कैमरा
मैमोरी : इंटरनल मैमोरी 5 जीबी, माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रायड 2.3.6
कीमत- 9,499 रुपए।
3 जी नेटवर्क पर विडियो कॉलिंग, 1 गीगाहर्ट्‍ज के कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर।
अन्य विशेषताएं : वाईफाई, जीपीआरएस, ऐज, एजीपीएस, ए2डीपी+ईडीआर, ब्लूटूथ जैसी विशेषताएं हैं। ग्रेविटी, एमबिएंट लाइट और प्रोक्सीमिटी जैसे सेंसर हैं। भारत का पहला दो बैटरी वाला स्मार्ट फोन।

(चित्र सौजन्य- आईबॉल मोबाइल्स डॉट कॉम)

वेबदुनिया पर पढ़ें