तोशिबा थ्राइव 7 टैबलेट का 1280/800 का रिजोल्यूशन है जोकि 7 इंच डिस्प्ले में दुर्लभ है। अन्य विशेषताएं भी बढ़िया हैं और 10 इंच के वर्जन जैसी हैं। इसकी बॉडी को ओरिजनल जैसा ही असेंबल किया गया है और यह केवल 0.47 इंच की स्लिम है और वजन 0.88 पाउंड है। छोटा थ्राइव में भी 1 गीगा हर्ट्ज ड्यूल कोर टेग्रा 2 लगाया गया है।
इसकी रैम 1 जीबी, 5 मेगा पिक्सल का रियर और 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 16 और 32 जीबी की इंटरर्नल मेमोरी कैपेसिटी का विकल्प यूजर को दिया गया है।