Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून (monsoon) ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और सावन की बारिश (rain) ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। बारिश का सिलसिला कई राज्यों में जारी है। मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं, गरज-चमक और भारी बारिश (heavy rains) को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर तक कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। यूपी में तेज बारिश से वाराणसी का नमो घाट पानी में डूब गया है।
यूपी के इन 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा : वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर अब सभी घाटों पर दिखने लगा है। 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं और अब सबसे ऊंचे नमो घाट पर भी पानी पहुंच गया है। सेल्फी और नीचे जाने पर रोक लगा दी गई है। नाव संचालन बंद है और गंगा आरती छतों पर हो रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।ALSO READ: Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, जानें देशभर का ताजा मौसम, IMD अलर्ट
उत्तरप्रदेश के इन 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विंध्य और बुंदेलखंड के इलाके अलर्ट पर हैं। उत्तरप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। दक्षिणी हिस्से में यह सिलसिला कई दिनों से रुक-रुककर चल रहा है। बुधवार को वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रयागराज और विंध्य क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने गुरुवार को विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को विंध्य, बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी में भारी बारिश के आसार हैं। इनके अलावा 19 अन्य जिलों में भी भारी बारिश होगी। 58 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। उधर वाराणसी में नमो घाट पानी में डूब गया है।
राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश की चेतावनी : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में गुरुवार को भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके अनुसार कम दबाव के परिसंचरण तंत्र के असर से आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।
केरल के विभिन्न भागों में बारिश, आईएमडी ने 5 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट : तिरुवनंतपुरम से मिले समाचारों के अनुसार केरल के कई हिस्सों में बुधवार को हुई बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया जिसके बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के शेष 9 जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब 11 से 20 सेंटीमीटर तक की अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान होता है। येलो अलर्ट का मतलब है कि 6 से 11 सेंटीमीटर तक की भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस बीच सिंचाई एवं अनुसंधान बोर्ड (आईडीआरबी) ने कासरगोड जिले में उप्पला और मोगराल नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण अलर्ट जारी किया और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
हिमाचल में भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 अवरुद्ध और बारिश की संभावना : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शिलाई के पास बुधवार को हुए भूस्खलन के कारण पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) अवरुद्ध हो गया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात को बहाल करने का कार्य किया जा जा रहा है, लेकिन पहाड़ से गिर रहे मलबे के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने बताया कि मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सहित लगभग 260 सड़कें अवरुद्ध हैं जिनमें आपदा प्रभावित मंडी जिले में 140, सिरमौर में 55 और कुल्लू में 35 सड़कें शामिल हैं। इसके अनुसार बुधवार सुबह तक जलापूर्ति की 171 परियोजनाएं और बिजली के 151 ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं।
स्थानीय मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट और 20 जुलाई तक 12 जिलों में से 1 से 7 जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इस बीच राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मंगलवार शाम से कोठी, जटौन बैराज और सराहन में 40-40 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद ददाहू में 30 मिलीमीटर, नाहन में 21.3 मिलीमीटर, मनाली में 17 मिलीमीटर, धौलाकुआं में 16 मिलीमीटर और नारकंडा में 15 मिलीमीटर बारिश हुई।ALSO READ: Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, जानें देशभर का ताजा मौसम, IMD अलर्ट
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया कि 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 15 जुलाई तक लगभग 106 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें से 62 मौतें वर्षाजनति घटनाओं में हुईं और 44 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं। 189 लोग घायल हुए हैं जबकि 35 लापता हैं। विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश को 818 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसने बताया कि इस मानसून में राज्य में बाढ़ की 31, बादल फटने की 22 और भूस्खलन की 18 घटनाएं हुई हैं।
डिप्रेशन निम्न दबाव क्षेत्र में बदला : उत्तर राजस्थान के मध्य भागों पर बना डिप्रेशन अब उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र (Well-Marked Low Pressure Area) में बदल गया है, वहीं उत्तर झारखंड और उससे सटे बिहार के दक्षिणी हिस्सों पर बना एक और चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र अभी भी सक्रिय है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बिहार के दक्षिणी हिस्सों से होते हुए पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ समुद्र तल के औसत स्तर पर वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के डिप्रेशन के केंद्र, हमीरपुर, उत्तर झारखंड और दक्षिण बिहार के चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र, कांठी (Contai) होते हुए पूर्वोत्तर दिशा में फैला हुआ है।ALSO READ: Weather Update: किन राज्यों पर मानसून मेहरबान, कहां लोगों को बारिश का इंतजार?
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ और उत्तर मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, विदर्भ और तेलंगाना के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की गई।
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 17 जुलाई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा संभव है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गुजरात, पश्चिमी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है। तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 17 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।(Photo courtesy: IMD)