31 अगस्त 2022 बुधवार से गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहे हैं। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेशजी का सभी घरों में मंगल प्रवेश होता है और उनकी मूर्ति की स्थापना होती है। स्थापना के साथ ही 10 दिनों के लिए उनकी पूजा, प्रार्थना करने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन उनकी पुरानी मूर्ति का विसर्जन होता है। इन दिनों उन्हें उनकी मन पसंद के फल, मिठाई, मेवा और फूल अर्पित करें।
5 तरह के फूल : गेंदा, गुड़हल, लाल गुलाब, चमेली, चंपा।
5 तरह के फल : अमरूद, केला, बेल का फल, काला जामुन, सीताफल।
5 तरह की मिठाई : लड्डू, पीले पेड़े, मोदक, श्रीखंड, बर्फी।
5 तरह के मेवे : किशमिश, अंजीर, बादाम, सुपारी, छुआरा।