कभी नहीं नाराज होते दो देवता :-
गणेश और हनुमान दो देवता ही कलयुग के ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों से कभी रुठते नहीं, अत: इनकी आराधना करने वालों से गलतियां भी होती हैं, तो वह क्षम्य होती हैं। साधना चाहे सात्विक हो या तामसिक, मारण, मोहन, उच्चाटन, वशीकरण या फिर मोक्ष की साधना हो प्रथम पूजा गणेश जी की ही होती है।