अरविंद केजरीवाल का आज से वाराणसी में डेरा

सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (08:51 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से अपने ‍चुनावी क्षे‍त्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ डेरा डारेंगे। केजरीवाल आज से मोदी के खिलाफ मोर्चेबंदी करने जाएंगे। मंगलवार से केजरीवाल का वाराणसी में चुनाव प्रचार शुरू होगा।

इसी के साथ केजरीवाल के चुनाव प्रचार को सफल बनाने पार्टी के नेता गोपाल राय भी वहां पहुंच गए हैं। गोपाल राय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे हैं। गोपाल राय ने वहां जाते ही एलान किया कि वो यहां मोदी हराओ, देश बचाओ अभियान चलाएंगे।

वहीं केजरीवाल के वहां पहुंचने से पहले ही उनके करीबी मनीष सिसौदिया वाराणसी की राजनीति का प्लान तैयार करने पहुंच चुके हैं। आज केजरीवाल के साथ कई और नेता भी वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में 12 मई को वोटिंग है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें