नई दिल्ली। गुड़गांव लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव को पार्टी के ही एक सर्वेक्षण में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के प्रत्याशियों की तुलना में आगे दिखाया गया है।
सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि योगेंद्र यादव को अपने गृहनगर रेवाड़ी तथा मेवात में स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। हालांकि गुड़गांव शहर में इंद्रजीतसिंह और योगेंद्र यादव के बीच करीबी मुकाबला है, लेकिन मेवात का जनादेश स्पष्ट रूप से प्रोफेसर के पक्ष में है।
गुड़गांव से मेवात के एकमात्र उम्मीदवार इनेलो के जाकिर हुसैन अपने गृह जिले में महज 12 प्रतिशत वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं। गुड़गांव में 10 अप्रैल को मतदान होगा।
यादव ने अपने फेसबुक पेज पर रिपोर्ट डाली है, जिसे उसी एजेंसी ने तैयार किया है जिसकी सेवाएं पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान ली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक यादव गुड़गांव, मेवात और पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीतसिंह के प्रभाव वाले क्षेत्र रेवाड़ी में मजबूत होकर उभरे हैं। जब फरवरी में पहले सर्वेक्षण किया गया था और सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई थी तब आप तीसरी पसंदीदा पार्टी थी लेकिन क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रचार से यादव को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। (भाषा)