हंसराज अहीर : प्रोफाइल

FILE
महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर के वर्तमान सांसद हंसराज अहीर का जन्‍म 11 नवंबर 1954 को नंदेड़ (महाराष्‍ट्र) में हुआ था। हंसराज ने महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर से सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्‍त की है।

अहीर भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकरणी के सदस्‍य हैं। 1994 में पहली बार वे महाराष्‍ट्र की विधानसभा के सदस्‍य चुने गए। 1996 में वे लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। 2004 में दूसरी बार वे लोकसभा सदस्‍य के रूप में चुने गए।

इस कार्यकाल में 2004 के बाद से वे कोयला एवं स्‍टील और कृषि समिति के सदस्‍य रहे। 2009 में वे तीसरी बार लोकसभा में चुने गए। 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें कोयला एवं स्‍टील समिति का सदस्‍य बनाया गया। 15 मार्च 2010 को उन्‍हें लोक संमति समिति का सदस्‍य बनाया गया।

राजनीति के अलावा हंसराज योग तथा रक्‍तदान को प्रोत्‍साहन देने वाली संस्‍थाओं से जुड़े हुए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में चंद्रपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें