International Olympic Day 2023
नीरज चोपड़ा, बजरंग पुनिया, रवि कुमार दहिया और लवलीना बोर्गोहेन जैसे कई महान खिलाडियों के आपने नाम सुने होंगे जिन्होंने ओलिंपिक गेम जीत कर भारत का नाम रोशन किया है। हर खिलाड़ी के ओलिंपिक बहुत महत्वपूर्ण है। ओलिंपिक के इन्ही महत्व को देखते हुए हर साल 23 जून को वर्ल्ड ओलिंपिक डे मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस दिवस से जुड़ी सारी जानकारी.....
पहला इंटरनेशनल ओलिंपिक डे कब मनाया गया था?
पहला ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था। पुर्तगाल, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने अपने-अपने देशों में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया। ओलंपिक चार्टर के 1978 एडिशन में, आईओसी(IOC) ने पहली बार सिफारिश की कि सभी NOCs ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए एक ओलंपिक दिवस का आयोजन करें।