नई दिल्ली। कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिनमें 3 पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दे दी है। राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं और कांग्रेस ने अपनी यह पहली सूची जारी की है।
पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रताप सिंह राणे को पोरियम से, दिगम्बर कामत को मडगांव से तथा लुईजिन्हो फलेइरो को नवेलिम से उम्मीदवार घोषित किया है।