गोवा में 2017 में कांग्रेस ने 40 में से 17 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी, जबकि बीजेपी 13 सीट जीत कर दूसरे नंबर पर थी। बीजेपी ने दांवपेंच लगा कर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फारवर्ड पार्टी, तीन निर्दलीय समर्थन से सरकार बना ली और कांग्रेस मुंह ताकती रह गई। इसके बाद से 2022 के चुनाव दिलचस्प हो गए और यह माना गया कि कांटे की टक्कर होगी।
मुकाबला तब और दिलचस्प हो गया जब आप पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव में कूद पड़ी। चुनाव परिणाम के आने के पूर्व ज्यादातर चुनाव विश्लेषकों का मानना था कि गोवा में त्रिशंकु वाली स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं उसमें फिर भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में उभरी हैं और संभव है कि बहुमत हासिल कर लें। ऐसा होता है जो यह बीजेपी की हैटट्रिक होगी।
40 में से बीजेपी ने 20 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं और 2 पर आगे चल रही है। प्रमुख उम्मीदवारों में सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मडगांव सीट से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत और पणजी सीट से उत्पल पर्रिकर शामिल हैं।
प्रमुख बातें
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने 20 सीटें जीतीं। (शाम 5:30 बजे)
कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं और 2 पर आगे चल रही है। (शाम 5:30 बजे)
महाराष्ट्रवादी गोमांतक और AAP ने 2-2 सीटें जीतीं। (शाम 5:30 बजे)
गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 सीट जीती। (शाम 5:30 बजे)
निर्दलीय पार्टी ने 3 सीटें जीतीं। (शाम 5:30 बजे)
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम सीट से जीत गए हैं।
गोवा के प्रियोल में बीजेपी उम्मीदवार गोविंद शेपु गावडे 213 वोट से जीते।
गोवा की फोंडा सीट से बीजेपी के रवि नाईक 3418 वोट से जीते।
गोवा की केपे विधानसभा सीट से बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम चंद्रकांत कवलेकर 3601 वोट से हारे।
गोवा की मडगांव सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिगंबर कामत 7794 वोट से जीते।
आम आदमी पार्टी ने गोवा में खोला खाता। बेनौलिम सीट से Captain Venzy Viegas ने जीत हासिल की।
AAP ने गोवा में दूसरी सीट जीती। क्रूज़ सिल्वा ने वेलिम से जीते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में AAP ने दो सीटें जीती हैं। यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है।
गोवा की परवरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के रोहन खोंटे जीते।
बीजेपी के नेता राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज गोवा के राज्यपाल पी.एस.श्रीधरन पिल्लई से करेंगे मुलाकात।
कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने दिया भाजपा को समर्थन।
वोट शेयर की बात की जाए तो दोपहर 12 बजे तक बीजेपी 33.74% को वोट और कांग्रेस 23.77% वोट मिले हैं।
तृणमूल कांग्रेस की हालत बहुत बुरी है। यह एक भी सीट जीतते दिखाई नहीं दे रही है।
मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर, जिन्होंने पणजी से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा छोड़ दी थी, पीछे चल रहे हैं।