Goa Election Result 2022 : गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पिछड़ी, आम आदमी पार्टी ने गोवा में खोला खाता

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2022 (18:09 IST)
गोवा में 2017 में कांग्रेस ने 40 में से 17 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी, जबकि बीजेपी 13 सीट जीत कर दूसरे नंबर पर थी। बीजेपी ने दांवपेंच लगा कर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फारवर्ड पार्टी, तीन निर्दलीय समर्थन से सरकार बना ली और कांग्रेस मुंह ताकती रह गई। इसके बाद से 2022 के चुनाव दिलचस्प हो गए और यह माना गया कि कांटे की टक्कर होगी। 

गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम : दलीय स्थिति Live Update
 
मुकाबला तब और दिलचस्प हो गया जब आप पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव में कूद पड़ी। चुनाव परिणाम के आने के पूर्व ज्यादातर चुनाव विश्लेषकों का मानना था कि गोवा में त्रिशंकु वाली स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं उसमें फिर भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में उभरी हैं और संभव है कि बहुमत हासिल कर लें। ऐसा होता है जो यह बीजेपी की हैटट्रिक होगी। 
 
40 में से बीजेपी ने 20 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं और 2 पर आगे चल रही है। प्रमुख उम्मीदवारों में सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मडगांव सीट से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत और पणजी सीट से उत्पल पर्रिकर शामिल हैं।
 
प्रमुख बातें 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख