भारतीय वायुसेना में समूह ग्रुप वाय और ग्रुप एक्स ट्रेड की भर्ती परीक्षा 10 से 16 मार्च 08 को जिला रिजर्व पुलिस लाइंस ग्राउंड, खंडवा में होगी।
शैक्षणिक योग्यता : विज्ञान/कला या वाणिज्य के साथ बारहवीं। गणित और भौतिकी के साथ बारहवीं न्यूनतम 50 प्रश अंकों से उत्तीर्ण।
आयु सीमा : उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1987 से 31 मार्च 1991 के बीच हुआ हो
विस्तृत विवरण के लिए कमांडिंग ऑफिसर, नं.-15, एयरमेन सिलेक्शन सेंटर, 2 फ्लोर, फेज-2, राजीव गाँधी परिसर, 35, श्यामला हिल्स, भोपाल से संपर्क करें।