निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार राज्य में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 12 लाख 37 हजार 606 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में कुल चार करोड़ 35 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें से 7670 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र सौ साल या इससे अधिक है। राज्य में 18 से 39 आयु वर्ग के 51.92 प्रतिशत मतदाता हैं।
सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में नौ दिसंबर को पहले चरण का चुनाव होगा जिसके लिए कुल 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 273 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के तथा 442 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। शेष राज्य स्तरीय पार्टियों के प्रत्याशी हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। (वार्ता)