शहीद की बेटी के अपमान पर बवाल, विजय रुपाणी ने इस तरह किया पलटवार...

Webdunia
शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (08:18 IST)
गुजरात में शुक्रवार को एक रैली के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से शहीद बीएसएफ जवान की बेटी को मिलने से महिला पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया और इस पर बवाल मच गया। विजय रुपाणी ने भी पलटवार करते हुए राहुल गांधी को वन रैंक वन पेंशन पर घेरने का प्रयास किया।
 
विजय रूपाणी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी शहीदों के नाम पर गंदी राजनीति करना बंद करे। कांग्रेस के ऐसे ही काले कारनामों की वजह से जनता ने उन्हें हर जगह से बेदखल कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्मान सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है। शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई आदर्श सोसायटी घोटाले के मामले में कांग्रेस जवाब देती तो अच्छा होता।
 
रूपाणी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उन्होंने सैनिकों के लिए 'वन रैंक, वन  पेंशन' वर्षों तक लागू न करके कांग्रेस ने सैनिकों का जो अपमान किया है, क्या कांग्रेस उसका जवाब देगी?
 
उन्होंने कहा कि श्रीमती रेखाबेन अशोकभाई तड़वी को भाजपा सरकार की ओर से 4 एकड़ ज़मीन, 10,000 रुपए मासिक पेंशन और 36,000 रुपए वार्षिक पेंशन उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा, उन्हें सड़क के पास की 200 वर्ग मीटर आवासीय भूखंड भी दिया जा रहा है  
 
उल्लेखनीय है कि शहीद बीएसएफ जवान की बेटी रूपल तडवी (26) कई सालों से इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है कि उसके पिता अशोक तडवी के शहीद होने के बाद सरकार ने जो जमीन देने का कथित रूप से वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं किया। उसने बताया कि उसके पिता बीएसएफ में थे और शहीद हुए थे। 
 
रूपाणी ने एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रूपल दर्शकों में बैठी थी और अचानक से चिल्लाते हुए मंच की ओर दौड़ पड़ी, ' मैं उनसे मिलना चाहती हूं...मैं उनसे मिलना चाहती हूं।' इससे पहले कि वह मुख्यमंत्री के करीब जा पाती, महिला पुलिसकर्मी उसे वहां से ले गईं। रूपाणी ने मंच से कहा कि मैं आपसे इस कार्यक्रम के बाद मिलूंगा। लेकिन कोई मुलाकात नहीं हुई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख