कांग्रेस ने की नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की बात, मिस्त्री बोले- मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते

शनिवार, 12 नवंबर 2022 (16:33 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस ने शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसने 10 लाख सरकारी नौकरियों, किसानों के लिए कर्ज माफी और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पार्टी नेता मधुसूदन मिस्त्री ने तो यहां तक ​​कह दिया कि मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते।
 
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बड़े-बड़े दावे किए हैं, लेकिन उसमें वादों से ज्यादा विवाद नजर आ रहे हैं। उस समय कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल करने की भी घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों की रिहाई रद्द कर उन्हें वापस जेल भेजने की बात भी कही।
 
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पार्टी नेता मधुसूदन मिस्त्री ने तो यहां तक ​​कह दिया कि मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि वे इस चुनाव में अपनी स्थिति देखेंगे। बता दें कि पहले भी पाटीदार समाज की ओर से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल करने की मांग की गई थी और पाटीदार समाज की ओर से आंदोलन भी किया गया था। साथ ही इस मांग को पूरा करने के लिए एक संगठन का गठन किया गया जिसे 'सरदार सम्मान संकल्प आंदोलन समिति' का नाम दिया गया और इस मांग को पूरा करने के लिए प्रदर्शन हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी