Gujarat election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में बयानों की बाढ़ आ गई है। कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने एक जनसभा में कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव बैठे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक उन्होंने मंच से अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगवाए।
सौराष्ट्र की राजकोट ईस्ट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु ने एक जनसभा में अल्लाह और महादेव को अपने लिए एक बता दिया।
कांग्रेस नेता इंद्रनील के इस बयान के बाद गुजरात में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अवसरवादी हैं। कांग्रेस के नेता धर्म की राजनीति कर रहे हैं। एजेंसियां