गुजरात चुनाव: 22 दिन में 61 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 91,000 से ज्यादा हिरासत में

Webdunia
शनिवार, 26 नवंबर 2022 (08:56 IST)
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है तो चुनाव आयोग की भी चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी नजर है। चुनाव आयोग द्वारा तैनात पुलिस और निगरानी टीम अब तक 61 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त कर चुकी हैं, जबकि 91,000 से अधिक लोगों को एहतियातन हिरासत में रखा गया है।
 
चुनाव को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने ड्रग्स के साथ ही बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण भी जब्त किए हैं।
 
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'स्थानीय पुलिस ने निर्वाचन आयोग की टीम 2 नवंबर से 25 नवंबर तक 4.01 करोड़ रुपए नकदी और 6.48 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण जब्त कर चुकी हैं। 61 करोड़ रुपए मूल्य के विभिन्न मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में 3 नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 1 और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख