गुजरात में जल्द चुनाव पर सियासी घमासान, केजरीवाल ने पूछा- AAP का इतना डर? भाजपा नेता ने दिया जवाब

रविवार, 1 मई 2022 (12:36 IST)
नई दिल्ली। गुजरात में अगले हफ्ते विधान सभा भंग कर जल्द चुनाव कराए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से इस मामले में सवाल पूछा कि क्या भाजपा विधानसभा भंग भंग कर गुजरात में चुनाव का एलान करने जा रही है।
 
केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा, क्या भाजपा अगले हफ़्ते गुजरात विधान सभा भंग करके गुजरात के चुनावों का एलान करने जा रही है? 'आप' का इतना डर?
 

क्या भाजपा अगले हफ़्ते गुजरात विधान सभा भंग करके गुजरात के चुनावों का एलान करने जा रही है? “आप” का इतना डर?

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2022
इस पर भाजपा नेता तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि क्या केजरीवाल अगले हफ़्ते दिल्ली विधान सभा भंग करके दिल्ली के चुनावों का एलान करने जा रही है? 'बीजेपी' का इतना डर?

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर एक अहम बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर पाटिल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के कैलाश नाथन और कानून मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी मौजूद थे।
 
इस बैठक के बाद अब गुजरात में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि 4 या 5 तारीख को गुजरात विधानसभा भंग की जा सकती है। गुजरात सरकार ने पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि सरकार अब जल्दी चुनाव कराने के मूड में है।
 
जून के पहले सप्ताह में पूरी हो सकती है चुनाव प्रक्रिया : शीर्ष अदालत ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चुनाव की घोषणा की तारीख से चुनाव की घोषणा की तारीख तक 21 दिनों की समय सीमा निर्धारित करने के लिए कहा था। यदि अगले सप्ताह विधानसभा भंग हो जाती है और चुनाव की घोषणा हो जाती है, तो गुजरात में चुनावी प्रक्रिया जून के पहले पखवाड़े में पूरी हो जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी