आखिर गुजरात चुनाव की तारीख क्यों नहीं घोषित हुई? कांग्रेस ने बताई बड़ी वजह

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (18:06 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि निश्चित तौर पर यह इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए। यह हैरान करने वाला नहीं है।
 
रमेश ने एक और ट्‍वीट कर कहा- ...और गुजरात में जलने लगीं सरकारी फाइलें। गुजरात के पुराने सचिवालय में आज आग लग गई। चुनाव से ठीक पहले आग लगना बताता है कि BJP को सत्ता जाने की भनक लग गई है। इसी घबराहट में 27 साल के भ्रष्टाचार की फाइलें जला रहे हैं।
<

...और गुजरात में जलने लगी सरकारी फाइलें।

गुजरात के पुराने सचिवालय में आज आग लग गई। चुनाव से ठीक पहले आग लगना बताता है कि BJP को सत्ता जाने की भनक लग गई है।

इसी घबराहट में 27 साल के भ्रष्टाचार की फाइलें जला रहे हैं। pic.twitter.com/U3E9fyL5r6

— Congress (@INCIndia) October 14, 2022 >
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि गुजरात के चुनावों की तारीख दिवाली के बाद घोषित होगी। तब तक सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री मोदी खूब जी भरकर प्रचार कर सकते हैं, साथ ही रेवड़ियां भी बांट सकते हैं!
 
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
 
आयोग की ओर से हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त होगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (भाषा/ट्‍विटर)