भूपेंद्र पटेल ने अपनी नई टीम में सिर्फ 6 चेहरों को रिपिट किया है। मंत्रिमंडल में सौराष्ट्र-कच्छ से 9 मंत्री बनाए गए हैं। मध्य गुजरात से 6 और उत्तर गुजरात से 5 मंत्री बनाए गए। अहमदाबाद से दर्शना वाघेला मंत्री बनी हैं। दक्षिण गुजरात से 4 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है। जानिए भूपेंद्र पटेल ने अपनी कैबिनेट में किन लोगों को जगह दी है।