यूं तो हरिद्वार में बहुत सारे मठ, मंदिर, आश्रम आदि स्थित है परंतु 13 अखाड़ों के आश्रम को ही आश्रम माना जाता है। हरिद्वार के सभी आश्रम हरिद्वार के आसपास 10 किलोमीटर के अंदर के क्षेत्र में ही स्थित है, जिनमें से ज्यादातर आश्रम गंगा के तट पर ही बसे हैं। आओ जानते हैं पंचदशानन जूना अखाड़ा का आश्रम हरिहर आश्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी।
4. यह हरिद्वार के सबसे पुराने आश्रमों में से एक है।
5. यहां का पारदशिवलिंग लगभग 150 किलो वजन का है जिसका दर्शन करने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।